नई दिल्ली: सुनने में ये खबर आपको हैरान कर सकती है लेकिन ये सच है। बेंगलुरु की रहने वाली करिश्मा वालिया ने अपने कुत्ते के लिए शादी से इंकार कर दिया। वजह थी करिश्मा के होने वाले पति को कुत्ता रखना पसंद नहीं था जो करिश्मा का नागवारा गुजरा और शादी के लिए इंकार कर दिया। करिश्मा की शादी की बात साइबर सिटी गुड़गांव में रहने वाले एक रईस परिवार के लड़के से चल रही थी।
करिश्मा और लड़के के बीच हुई व्हाट्सएप चैट
करिश्मा के घर वाले हुए नाराज
करिश्मा घरवाले इस बात से नाराज हैं कि उसने एक कुत्ते की वजह से शादी से इंकार कर दिया उसके घरवालो ने कहा कि इतने अच्छे परिवार से एक कुत्ते की वजह से रिश्ता तोड़ना ठीक नही है। उसके घर वाले चाहते हैं उसको ये फैसला सोच समझकर करना चाहिए।