दिल्ली : गणतंत्र दिवस पर परेड के दौरान मेट्रो के संचालन में फेरबदल किया गया है. सुरक्षा कारणों से दिल्ली पुलिस के निर्देश पर दिल्ली मेट्रो ने यह फैसला लिया है. इसके चलते मेट्रो की दिल्ली-NCR की सभी पार्किंग 25 की सुबह छह बजे से बंद रहेंगी जो कि 26 जनवरी को दोपहर दो बजे के बाद खुलेगी.
इसके अलावा दो लाइनों हुडा सिटी सेंटर से समयपुर बादली पर चार स्टेशन अलग-अलग समय पर बंद रहेंगे. परेड के चलते ब्लू लाइन पर दो मेट्रो स्टेशनों के बीच सेवाएं रोक दी जाएंगी. यात्रियों को सलाह है कि वे गणतंत्र दिवस पर टाइम टेबल को देखकर ही मेट्रो के सफर को तय करें.
डीएमआरसी के मुताबिक 26 जनवरी को यलो लाइन पर केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन सुबह छह बजे से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेंगे.
यलो लाइन पर पटेल चौक और लोक कल्याण मार्ग स्टेशन को सुबह 8:45 से दोपहर 12 बजे तक बंद रखा जाएगा.
हालांकि इसका अभी कोई समय तय नहीं है. यह समय परेड वहां तक पहुंचने पर निर्भर करेगा. मगर इस दौरान ब्लू लाइन पर नोएडा से इंद्रप्रस्थ स्टेशन, वैशाली से यमुना बैंक तक और द्वारका सेक्टर 21 से बाराखंभा के बीच सेवाएं चालू रहेंगी. मगर इन दो स्टेशनों मंडी हाउस व प्रगति मैदान के बीच मेट्रो बंद रहेगी.
29 जनवरी को भी केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन स्टेशन दोपहर 2 बजे से शाम 6:30 बजे तक बीटिंग रीट्रीट के चलते बंद रहेंगे.
ब्लू लाइन पर दो स्टेशनों मंडी हाउस और प्रगति मैदान के बीच मेट्रो की सेवाएं तब रोकी जाएगी जब परेड तिलक मार्ग से गुजर रही होगी.