लखनऊः समाजवादी पार्टी में अखिलेश यादव की ओर से ठुकराए जाने के बाद माफिया मुख्तार अंसारी अब हाथी पर सवारी करने की तैयारी में हैं। करीबी सूत्रों ने यह जानकारी दी है। इसके लिए उन्होंने बसपा के दो बड़े नेताओं के जरिए मायावती से मुलाकात भी फिक्स करा ली है। कहा जा रहा कि अंसारी को बसपा मऊ से विधानसभा चुनाव में उतार सकती है। क्योंकि बसपा को हर हाल में जिताऊ कंडीडेट चाहिए।
15 हजार कार्यकर्ताओं के साथ लेंगे सदस्यता
मुख्तार अंसारी पूरे जोरशोर से बसपा का दामन थामने की तैयारी में हैं। इसके लिए 15 हजार कार्यकर्ताओं को तैयार किया जा रहा है। ताकि बसपा मुखिया मायावती को फिर से अपनी ताकत का अहसास कराया जा सके।
मुख्तार अंसारी के बसपा से नजदीकियां बढ़ने से उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल की राजनीति में हलचल मच गई है। मुख्तार अंसारी पूर्वांचल के डॉन हैं और उनपर भाजपा विधायक कृष्णानंद राय समेत कई हत्या, अपहरण, फिरौती जैसे संगीन मामले दर्ज हैं। मुख्तार अंसारी की पार्टी कौमी एकता दल का कुछ महीनों पहले ही समाजवादी पार्टी में विलय हुआ था जिसका सीएम अखिलेश ने जमकर विरोध किया था।