चेन्नई : तमिलनाडु में चल रही सियासी उठापटक के बीच AIADMK के एक बड़े नेता ने पनीरसेल्वम गुट ज्वाइन कर लिया है। एआईएडीएमके की महासचिव वी के शशिकला नटराजन को बड़ा झटका देते हुए उनके समर्थक और राज्य मंत्री के पांडिराजन ने ओ पनीरसेल्वम के खेमे में शामिल हो गए। पांडिराजन वही नेता हैं जिन्होंने कुछ समय पहले जयललिता की मृत्यु से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया था।
पांडिराजन ने अपने खुलासे में कहा था कि जयललिता की मृत्यु से पहले उन्हें धक्का दिया गया था। जिसके बाद यह अंदाजा लगाया जा रहा था कि वह शशिकला खेमे के खिलाफ है। ख़बरों के अनुसार रहे राजनीति क संकट के बीच अब सबकी नजरें राज्यपाल सी वद्यासागर राव पर टिक गई हैं।
उधर एआईएडीएमके की महासचिव वी के शशिकला ने राज्यपाल को पत्र लिख कर उनसे मिलने का समय मांगा। तो वहीं कार्यवाहक मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम के खेमे में एक मंत्री के शामिल होने से उन्हें मजबूती मिली है।
वहीं AIADMK सांसद वी मैत्रेयन ने प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से अपील करते हुए कहा है कि वे तमिलनाडु को उन ताकतों से बचाएं जिन्होंने कानून-व्यवस्था अपने हाथ में ले ली है। इससे पहले तमिलनाडु से ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के दो लोकसभा सांसद शनिवार को राज्य के कार्यवाहक मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम के खेमे में शामिल हो गए थे।