लखनऊः सपा मुखिया अखिलेश यादव ने पिता मुलायम सिंह यादव की गैरमौजूदगी में आखिरकार चुनावी घोषणापत्र जारी कर दिया। इसमें लोकलुभावनी घोषणाएं की गई हैं। कहा जा रहा है कि अखिलेश ने तमिलनाडु की मुख्यमंत्री रहीं जयललिता को घोषणाप में फॉलो किया है। जिस तरह से अम्मा ने अपने कार्यकाल में सरकारी खजाना खर्च कर जनता को सस्ता खाना-पीना सहित तमाम सुविधाएं दी, उसी तर्ज पर अब अखिलेश चलने जा रहे हैं। यही वजह है कि पार्टी की सरकार बनने पर उन्होंने जनता को स्मार्ट फोन, और गरीब महिलाओं को प्रेशर कुकर देने का वादा किया है।
जानिए अखिलेश के घोषणापत्र में किए वादे
- स्मार्टफोन देने का वादा
- करोड़ लोगों को हजार रुपये मासिक पेंशन
-महिलाओं का रोडवेज में आधा किराया लगेगा
-कुपोषित बच्चों को 1 किलो घी, 1 किलो मिल्क पाउडर दिया जाएगा
-शहर की तरह गांव में भी 24 घंटे बिजली
-अल्पसंख्यकों के लिए कौशल विकास योजना
-गरीब महिलाओं को प्रेशर कुकर देने का वादा
-पशुओं के इलाज के लिए एंबुलेंस की सुविधा, 108 की सेवा
-गांव में एंबुलेंस के साथ पहुंचेगा डॉक्टर
-मजदूरों को रियायती दर पर मिड-डे मील
-पूर्वांचल में स्किल डेवलेपमेंट बनाने का वादा, स्टार्ट-अप योजना
-वरिष्ठ नागरिकों के लिए ओल्ड ऐज होम बनाने का वादा
-समाजवादी किसान कोष बनाएंगे
- जिला मुख्यालय फोर-लेन से जोड़ेंगे
- तहसील स्तर पर एसेंबली बाजार बनाने का काम.
- संविदा कर्माचारियों की समस्याओं का समाधान.
- कमजोर बच्चों, गरीब बच्चों को एक लीटर घी, एक किलो मिल्क पाउडर.
- शहर की तरह गांवों में 24 घंटे बिजली.
- ग्रीन फिल्ड टाउनशिप का निर्माण होगा.