दिल्ली- केंद्र सरकार ने 1 जुलाई से पूरे देश में जीएसटी लागू होने की घोषणा की है। जीएसटी इफेक्ट से पहले ऑटोमोबाइल कंपनियां और डीलर्स कई कारों में ग्राहकों को भारी छूट दे रहे हैं। मारुति सुजुकी वैगनआर से लेकर महिंद्रा एक्सयूवी 500, मारुति सुजुकी स्विफ्ट और हुंडई कारों पर बंपर डिस्काउंट चल रहा है।
जीएसटी के आगे कंपनियां मजबूर
भारत में एक जुलाई से लागू होने जा रहा है वस्तु एवं सेवा कर। कंपनियां इससे पहले ज्यादा से ज्यादा स्टॉक क्लीयर कर लेना चाहती हैं। कंपनियां कैश डिस्काउंट के अलावा एक्सचेंस बोनस और फ्री इंश्योरेंस ऑफर्स भी दे रही हैं।
इन कारों पर मिल रही भारी छूट
मारुति सुजुकी वैगनआर पर 20,000 रुपए से 30,000 रुपए तक का भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। स्विफ्ट पर 20,000 रुपए की छूट दी जा रही है। जबकि मारुति सुजुकी अल्टो पर 30,000 रुपए से लेकर 35,000 रुपए जबकि मारुति सुजुकी सेलेरियो पर 20,000 रुपए तक की छूट ग्राहकों को दी जा रही है।
महिंद्रा एक्सयूवी पर एक लाख तक का डिस्काउंट महिंद्रा एंड महिंद्रा भी एक्ययूवी 500 पर डिस्काउंट दे रही है। एक्सयूवी500 पर 1 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। महिंद्रा स्कॉर्पियो पर 30,000 रुपये तक का डिस्काउंट चल रहा है। बता दें कि यह डिस्काउंट 30 जून तक दिया जा रहा है।