नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला करते हुये उत्तर प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री आजम खान ने बेहद तल्ख अंदाज़ में कहा कि अपने चुनावी वादे पूरे करने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए गुरुवार (16 फरवरी) को कहा कि ‘बादशाह कभी झूठ नहीं बोलता और अगर वह ऐसा करता है तो वह बादशाह नहीं है।’ आज़म ने फ़र्रुख़ाबाद और बाराबंकी में आयोजित चुनावी सभाओं में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश की जनता से वादा किया था कि केन्द्र में उनकी सरकार बनने के 100 दिनों के अंदर विदेशी बैंकों में जमा भारतीयों का कालाधन वापस लाकर हर नागरिक के बैंक खाते में 15-15 लाख रुपए डाले जाएंगे लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। उन्होंने मोदी पर तंज करते हुए कहा ‘बादशाह कभी झूठ नहीं बोलता है और अगर झूठ बोलता है तो वह बादशाह नहीं होता।’
आज़म ख़ान ने कहा कि पीएम मोदी ने गरीबों के साथ बहुत भद्दा मज़ाक किया। उन्होंने कहा, ‘मोदी ने अख़बारों में सुर्खियां बनवाने के लिये अपनी 95 साल की मां को बैंक की लाइन में लगवा दिया। अगर मोदी की जगह मैं होता तो अपनी मां के साथ ऐसा सुलूक नहीं करता।’
प्रधानमंत्री पर तल्ख टिप्पणी करते हुये आज़म खान ने प्रधानमंत्री मोदी पर आरोप लगाया कि कुर्सी पर बैठने के बाद मोदी ऐसी ओछी बातें करने लगे हैं, जो उन्हें बिल्कुल भी शोभा नहीं देती हैं। सपा के वरिष्ठ नेता ने मुसलमानों से अपील की कि वे किसी भी तरह की साजिश या बहकावे में ना आएं और सपा के साथ जुड़े रहें, क्योंकि अगर मुस्लिम वोट बंटा तो यह कौम कमजोर हो जाएगी। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की नोटबंदी की वजह से हजारों मजदूरों का रोजगार छिन गया, स्कूलों और विश्वविद्यालयों के कामकाज पर असर पड़ा, देश के लोग आर्थिक दिवालियापन की कगार पर पहुंच गये, बेटियों की शादी ना हो पाने की वजह से मांओं ने खुदकुशी कर ली, बैंक और एटीएम के आगे लगी कतारों में 200 लोगों की जान चली गयी।