हर बात कुछ याद दिलाती है
हर याद कुछ मुस्कान लाती है
कौन नहीं चाहता खुशियों को,
पास रखना अपने
पर कहाँ वो हर पल
साथ रह पाती है
समय का आभाव भी
बहुत है ज़िन्दगी में
भूल गए अच्छे पलों को
पैसे की बंदगी में
पर साथ तो अतीत
का भी चाहिए
बहुत ही कम समय
और शब्द कम है, ज़िन्दगी में !!!