जिस ख्याल से जुड़े हैं, हम तुमसे,
हमें इन आखों में बना रहने दो..
जिस एहसास से जुड़े हैं, हम तुमसे,
हमें उन साँसों में बसा रहने दो..
जिस दिल से जुड़े हैं, हम तुमसे,
हमें उन धडकनों में ही धड़कने दो..
जिस एतबार से जुड़े हैं, हम तुमसे,
हमें इन ख्यालों में बरक़रार रहने दो..
जिस चाहत से जुड़े हैं, हम तुमसे,
हमें उसी सिद्दत से मशरूफ रहने दो..