कुछ लोग , जीवन की
राहों में अंजाने बनकर टकराते हैं !
जिंदगी में कभी कभी ऐसे मुकाम भी आते है !
दोस्त बनके हमारे हमको ही छल जाते हैं
वो हमारे बनके दिल में उतर जाते हैं
लाख करे कोशिश वो हमारी यादो से
नहीं निकल पाते हैं !
फरेब देते हैं हमे और हम उन्हें
पहचान नहीं पाते हैं !
हम बस चुप रह जाते हैं
बिना धागे के न जाने हम कौनसे
बंधन में बंधे जाते हैं !
उनका हर जुल्म सह जाते हैं !
कितनी ही कोशिश करे हम उन्हें
नहीं भुला पाते हें...............................!!!