नई दिल्ली : गायक सोनू निगम ने अजान पर आज सुबह कई विवादित ट्वीट किए. जिसमें उन्होने पोस्ट किया , 'मैं मुस्लिम नहीं हूं और मुझे अजान की आवाज से सुबह उठना पड़ा। भारत में ये जबरदस्ती की धार्मिकता का अंत कब होगा।' सोनू ने मस्जिदों और गुरद्वारों में इस्तेमाल होने वाले लाउडस्पीकरों को गुंडागर्दी बताया''
ग़ज़ल को बारूद बनाने वाले प्रतापगढ़ी ने इसका जबाव देते हुए अपने फेसबुक वाल पर पोस्ट किया कि ''आजकल जिसकी भी दूकान बंद होने लगती है वो मुसलमान, इस्लाम, अज़ान पर कोई ना कोई ऊटपटॉंग बयान देकर चर्चा में आ जाता है !
अभिजीत हों, सोनू निगम हों, सहवाग हों या एजाज ख़ान हों !
उन्होनें आगे लिखा....
सोनू भाई,
अज़ान से आपकी नींद में ख़लल पडता है, चलिये माना
लेकिन जिन लोगों को आपके गाने सुनकर कान में दर्द होता है अगर वो आप पर पाबंदी की बात करने लगें तो क्या होगा ?
मेरे पडोस में मंदिर है, सुबह सुबह भजन सुन कर मेरी नींद खुलती है, कभी कभी रात भर का जागा रहता हूँ, लेकिन भजन या आरती या अज़ान की आवाज़ से कभी चिढ नहीं होती !
आप कलाकार हो, लोगों के जज़्बों का इतना सम्मान तो सीख ही लीजिये !
आपको याद है जब एक बार भिखारी बन कर आप चौराहे पर गा रहे थे तो आपको भूखा समझ कर जिस लडके ने खाना खाने के लिये आपके हाथ में 12 रूपये चुपके से दिये थे और आपने उसे फ्रेम करवा कर रखा है, शायद अज़ान की आवाज़ उसी की हो !
इंसान बनो यार
इस तरह की वाहियात बात कह कर ना तो राज्य सभा जा पाओगे ना ही कोई बडा पुरस्कार पाओगे, क्योंकि आप कितना भी मुकाबला कर लो, अभिजीत अभी भी वाहियातपने में आपसे आगे है !
सोनू निगम के विवादित ट्वीट