रांची : झाऱखंड राज्य हमेशा भ्रष्टाचार से घिरा रहता था. और जब यह सुबा बिहार का हिस्सा था तब भी सबसे ज्यादा पिछड़ा इलाका था आज वह इंन्वेस्टमेंट की बात कर रहा है. यहां रांची के खेल गांव में 16 और 17 फ़रवरी को ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट यानि मोमेंटम झारखंड होने वाला हैं इस समिट के जरिये 3.50 लाख करोड़ का निवेस झाखण्ड में होगा . इस समिट में विदेशी कंपनियों के अलावा रतन टाटा और अंबानी , अडानी जैसे उद्योगपति शामिल हो रहे हैं.
26 देशों के निवेशक रांची में मौजूदरांची में पहली बार किसी सरकारी कार्यक्रम में उत्सव जैसा माहौल है. पूरे शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया है. रंग-बिरंगी लाइट की रोशनी से रात में दीपावली जैसा नजारा है. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बुधवार यानी 15 शाम को डिनर के लिए 100 निवेशको को होटल रेडिसन ब्लू में आंमत्रित किया था. इस दौरान झारंखड के ब्रांड अंबेस्डर सह टीम इंडिया के महान क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी और शास्त्रीय संगीत कलाकार श्री मोर मुकुट केडिया और उनकी टीम को मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया. दास ने कहा झारखंड का हाथी अब उड़ने और आकाश की उंचाईयों को छूने को तैयार है. झारंखड के ब्रांड अंबेस्डर महेंद्र सिंह धौनी को सम्मान
टाटा, बिड़ला, जिंदल, फोर्बेस, हीरो ग्रुप, एस्सार और अडानी भी होगे शामिल
सूचना-प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव सुनील कुमार बर्णवाल ने कहा कि इस समिट में सरकार खासतौर पर मध्यम और लघु उद्योग के क्षेत्र में निवेश को खास प्रोत्साहन दिया जाएगा. समिट में देश के बड़े औद्योगिक समूह टाटा, बिड़ला, जिंदल, फोर्बेस, हीरो ग्रुप, एस्सार और अडानी शामिल होंगे. इसके अलावा चालीस से अधिक देशो के व्यापार िक प्रतिनिधिमंडल भी इस समिट में शामिल होंगे.
बताया जाता है कि इस समिट के जरिये 3.50 लाख करोड़ का निवेश झारखंड में होगा. इसमें अमेरिकी कंपनी हाइपर लूप ही एक लाख करोड़ के निवेश के लिए एमओयू कर सकती है. पूर्व में हुए एमओयू में कई कंपनियों के पहले चरण के एमओयू की अवधि समाप्त हो गयी है. इनके साथ दूसरे चरण का एमओयू होगा. ऐसा करीब 1.70 लाख करोड़ का एमओयू होना है.
जापान के राजदूत श्री केनजी हिरामत्सू का रांची में स्वागत
मंगोलिया के राजदूत श्री गोनचिग गेनबोल्ड
रूस के डिप्टी ट्रेड कमिश्नर श्री पावेल कोमारोव व फ्रांस के काउंसल जनरल श्री डेमियन सैयद
अडानी ग्रुप भी करेगा 50 हजार करोड़ का निवेश
दूसरे चरण के एमओयू में अडाणी ग्रुप के साथ 50 हजार करोड़ के निवेश के लिए एमओयू होगा. अडाणी ने पूर्व में सबस्टीट्यूट नेचुरल गैस प्लांट, खाद कारखाना और चार हजार मेगावाट के पावर प्लांट के लिए एमओयू किया था, जिसकी अवधि जून 2016 में समाप्त हो गयी थी. अब नये सिरे से अडाणी ग्रुप 50 हजार करोड़ के निवेश के लिए एमओयू करेगा. राज्य सरकार माइनिंग कंपनियों को कोयला उत्खनन व अन्य खदानों के लिए लेटर ऑफ इंटेंट यानि एलओआइ भी जारी करेगी.
पीएम मोदी ने की तारीफ
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने झारखंड में हो रहे विकास कार्यों की सराहना की . इस दौरान पीएम मोदी विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये करेंगे संबोधित करगें. इधर इस समिट में केंद्रिय मंत्री अरुण जेटली , नितिन गडकरी , वेंकैया नायडू, , पीयूष गोयल, स्मृति ईरानी, और जयंत सिन्हा, सुदर्शन भगत शामिल होंगे. सरकार की मानें तो समिट के सफल होने से झारखंड देश भर में विकास के मामले में अगले पायदान पर होगा.