नई दिल्लीः मोबाइल टेलिकॉम मार्केट में अब सरकारी दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने भी प्राइस वार से लड़ने की तैयारी कर ली है। रिलायंस जियो की तर्ज पर जल्द ही उपभोक्ताओं को बीएसएनएल भी अपने नेटवर्क पर मुफ्त में कॉल करने की सुविधा देने जा रहा। इसकी पुष्टि बीएसएनएल के एक शीर्ष अधिकारी ने की है। अफसर का कहना है कि रिलायंस जियो के फ्री वॉइस कॉल ऑफर के मुकाबले बीएसएनएल मुफ्त कॉल सुविधा प्रदान करेगा।
टैरिफ्स में होगी कटौती
बीएसएनएल के शीर्ष अधिकारी का कहना है कि सरकारी टेलिकॉम कंपनी अपने टैरिफ्स में कटौती करने का फैसला कर रही। जिससे कि वह उपभोक्ताओं को मुफ्त कॉल की सुविधा उपलब्ध करा सके। अगर यह हकीकत में जल्द बदला तो बीएसएनएल के आठ करोड़ से ज्यादा उपभोक्ताओं को बात करने के लिए जेब ढीली करने से छुटकारा मिलेगा।