नई दिल्लीः जियो 4-G सिम के प्रचार के विज्ञापन में रिलायंस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फोटो छपवा दिया तो हंगामा मच गया। हंगामा करने में सबसे आगे दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल रहे। उन्होंने विज्ञापन की तस्वीरों को कई बार ट्वीट कर मोदी को अंबानी की जेब में बताया। मगर अब और चौंकाने वाल खुलासा हुआ है। मोदी की तो सिर्फ विज्ञापनों में फोटो छपी मगर केजरीवाल तो कई गुना आगे निकल गए। बतौर मुख्यमंत्री निजी कंपनी एयरटेल के प्रोग्राम में सशरीर उपस्थित होकर कंपनी का वे प्रमोशन कर चुके हैं। अब इसको लेकर सोशल मीडिया केजरीवाल को अपना चेहरा आइने में देखने की सलाह दे रहा। यानी जिनके घर शीशे के होते हैं वे दूसरों के घर पत्थर नहीं फेंकते। कहा जा रहा कि यह बात सही है कि पद के प्रोटोकॉल के तहत पीएम मोदी की तस्वीर निजी कंपनी के विज्ञापन में नहीं होनी चाहिए थी तो तो केजरीवाल ही कहां दूध के धुले निकले।
कब किया था केजरीवाल ने प्रचार
पिछले वर्ष 29 नवंबर 2015 को आठवीं एयरटेल हाफ मैराथन का आयोजन किया। तीन महीने पहले से इसकी तैयारियां शुरू हुईं। पूरे दिल्ली में एयरटेल ने पंजीकरण शुरू कराया। उस दौरान एयरटेल के पंजीकरण प्रोग्राम में मुख्यमंत्री केजरीवाल पहुंचे और उन्होंने पहला पंजीकरण कराया। यही नहीं केजरीवाल एयरटेल के इस आयोजन के संरक्षक की भूमिका में रहे।
हाथ में एयरटेल की तख्ती लेकर क्या बोले थे केजरीवाल
दिल्ली में पंजीकरण कराने के बाद केजरीवाल ने एयरटेल अधिकारियों के साथ कंपनी की तख्ती उठाकर प्रमोशन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम आयोजन को सफल बनाने के लिए हरसंभव सहयोग का आश्वासन देते हैं। मैं दौड़ के लिए पंजीकरण करवाने वाला पहला व्यक्ति हूं। मैं लोगों से अपील करूंगा कि इसमें बड़ी संख्या में भाग लें।