नई दिल्लीः यूं तो तमाम गुरुओं की अय्य़ाशियों की खबरें बहुत बार आ चुकी हैं, मगर किसी को शायद ही यह उम्मीद रही होगी कि शिक्षक दिवस पर भी ऐसी खबरों से वास्ता पड़ेगा। अब लीजिए यूपी के बरेली के दो गुरुओं की काली करतूत सुनिए। इन्होंने बच्चों के साथ शिक्षक दिवस मनाने की जगह सेलिब्रेशऩ के लिए कॉलगर्ल को बुला लिया। सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर दो युवतियों को पकड़ लिया। हालांकि अय्य़ाश गुरु भाग निकले। बहरहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
फोन पर बुक की थी कॉलगर्ल
बरेली के नवाबगंज तहसील स्थित डडुंआ प्राथमिक स्कूल में संजीव ठाकुर शिक्षक हैं। संजीव ने बरेली शहर के हरुनगला में देहधंधे में लिप्त युवती को एक अन्य लड़की के साथ पीलीभीत हाईवे पर नवाबगंज बुलाया। दोनों लड़कियों के पहुंचने पर संजीव एक अन्य दोस्त के साथ पहुंचा और उन्हें कार में बैठाककर गंतव्य की ओर रवाना हो गया। रास्ते में एक जगह सुनसान देखकर उन्होंने कार में रंगरेलियां मनानी शुरू कर दी। सूचना पाकर पुलिस पहुंची तो आरोपी शिक्षक लड़कियों को छोड़कर भाग निकले।