राजस्थान का सुंदर शहर
राव जोधा का बसाया ये नगर
आबादी जहा की लाखो पार है
जोधपुर शहर की राजस्थान का
दूसरा महानगर नाम से पहचान है
ऐतिहासिक रजवाड़े की शान है
ढेरो शानदार दुर्ग किलों मंदिरों का
पर्यटन स्थान है
चमकते सूर्य का मौसम से जगमगाए
इस कर सूर्य नगरी भी कहलाए
मेहरानगढ़ दुर्ग को घेरे नीले घरों
से शोभा बढ़ती जाए
जोधपुर नीलनगरी से भी जानी जाए
हस्तकला लोकनृत्य संगीत के रंग लुभाए
ये नगरी हर मन को भाए
लोग यहां के मिलनसार है
रंगीन पहनावा भी शानदार है
हस्तशिल्प कला संग्रह की भरमार है
बंधेज मखमल रेशम संगमरमर की
कारीगरी भी बेमिसाल है
मेहरानगढ़ दुर्ग घंटाघर मंडोर की छतरिया
जसवंत थड़ा चामुंडा माता मंदिर
उम्मेद पैलेस कायलाना झील सरदार मार्केट
पर्यटन सुंदर दिल लुभाने वाले स्थान है
स्वादिष्ट मिठाइयां भी लाजवाब है
मिर्ची वड़ा प्याज कचौरी
यहां बड़ी प्रसिद्ध जनाब है
राजस्थान में जोधपुर की छटा निराली
यहां की शोभा अति प्यारी
जोधपुर म्हारे राजस्थान की शान
पधारो म्हारे देश बनके कभी मेहमान