दिल का अब तो
व्यापार है
अब नहीं दिल कोई
अहसास है
इश्क मुहब्बत तो अब
बस टाइमपास है
अब कहा इश्क रूहानी है
जिस्मों तक सीमित इश्क की
कहानी है
अब ना कोई दिल की बाते करता है
बस खूबसूरती पर हर कोई मरता है
कोई ना कहे सच्चा इश्क है
ये बात मान जाओ
अब तो बस कहे कोई हॉट सी
फोटो तो दिखाओ
कहा किसी शदियो अब इंतजार
रहता है
अब दिल हर किसी है नए
चहेरे का बीमार रहता है
ना कोई अब सच्चे इश्क की
बाते करता है
अब कहा कोई
पल पल दिल के पास रहता है