नई दिल्ली : केंद्र सरकार द्वारा ब्लैक मनी का खुलासा करने की दिशा में उठाई गई 'इनकम डिक्लेरेशन स्कीम' के अंतिम चरण में आईटी विभाग को बड़ी संख्या में पुटपाथ पर पाव, डोसा सेंटर, सैंडविच सेंटर चलाने वालों से काला धन मिला है। ईटी की खबर के अनुसार मुम्बई और उसके आसपास के इलाकों से फुटपाथ पर खाना खिलाने और अन्य तरह के वेंडरों से तकरीबन 50 करोड़ रूपये का काला धन मिला है।
खबर में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि जिन लोगों के पास से काला धन मिला उनको 22.5 करोड़ का टैक्स चुकाना होगा। सूत्रों के हवाले से यह भी कहा गया है कि एक जूस वाले से आईटी विभाग ने पांच करोड़ का कैश भी बरामद किया। इस पूरी स्कीम में अब तक आईटी विभाग ने कुल 40 हजार करोड़ के काले धन का पता लगाया है। फुटपाथ वेंडरों से इनकम टैक्स विभाग ने पूरे एक हफ्ते तक छापेमारी की थी।
आईटी विभाग ने मुम्बई में तकरीबन ऐसे 50 कारोबारियों पर अब तक छापेमारी की है। वहीँ अहमदाबाद, दिल्ली और कोलकाता के 100 कारोबारियों पर आईडीएस स्कीम के तहत छापेमारी की गई है। सूत्रों का कहना है कि इनकम टैक्स विभाग ने देशभर में ऐसे एक लाख से ज्यादा छोटे कारोबारियों की एक लिस्ट बनाई थी जिनसे 2,500 करोड़ रूपये जुटाने का लक्ष्य रखा गया था।