दिल्ली : तो क्या वरिष्ठ अधिकारियों की नाराजगी के चलते चंदू ने LOC पार कर पाकिस्तान की सीमा में चला गया. सर्जीकल स्ट्राइक के बाद गलती से LOC पार कर पाकिस्तान पहुंचे राष्ट्रीय राइफल्स के भारतीय सैनिक चंदू बाबूलाल चौहान को लेकर अब नई जानकारी सामने आई है. अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, चंदू की गुरुवार दोपहर अपने सीनियर से बहस हुई, जिसके बाद वह नाराज होकर एलओसी की ओर बढ़ गए. इस दौरान उनका हथियार भी साथ था.
LOC की ओर जाता देख चंदू को उनके साथियों ने आगाह किया की वह LOC की तरफ न जाए, लेकिन इसका उनपर कोई असर नहीं हुआ. LOC के पार जाते ही पाक सैनिकों ने उन्हें तुंरत गिरफ्तार कर लिया.
सूत्रों ने साफ किया है कि चव्हाण बुधवार रात हुई सर्जिकल सट्राईक में शामिल नही थें और सर्जीकल स्ट्राइक उस जगह नही हुई जहां से चव्हाण को पाकिस्तान की सीमा में दाखिल हुए थे. चव्हाण परिवार के नजदीकी मित्र योगेश पाटिल के अनुसार 23 साल के चंदू बेहद सतर्क और होशियार शख्स हैं. वो एक अच्छे इंसान हैं. उनके पकड़े जाने की खबर से हम सब दुखी हैं. बता दें कि चंदू 2012 में सेना में भर्ती हुए थे.
उधर चंदू का परिवार दोहरे संकट से जूझ रहा है चंदू का लालन-पालन करने वाली उनकी नानी लीलाबाई चिंदा पाटील का निधन हो गया है. चंदू के बचपन में ही उनके माता पिता का निधन हो गया था. चंदू और उनके छोटे भाई-बहन को उनके नाना-ननी ने पाला. बताया जा रहा है कि चंदू की नानी पाकिस्तान में अपने नाती के पकड़े जताने के सदमे मे चल बसी.
उधर चंदू की जल्द रिहाई के सिलसिले मे महाराष्ट्र के सीएम ने दिल्ली में गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की राजनाथ ने कहा कि गलती से पाकिस्तान पहुंच गए भारतीय जवान की रिहाई के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है.