नई दिल्ली : देश भर में तकरीबन 32 लाख एटीएम के पिन चोरी होने की आशंका है. जानकारी के मुताबिक मालवेयर वाले एटीएम मशीन से पैसे निकालने की वजह से ये पिन चोरी हुए हैं. इलिए बैंकों ने तत्काल एटीएम पिन बदलने की सलाह दी है. जिन बैंकों के कस्टमर्स के डेटा चोरी हुए हैं उनमें SBI, एचडीएफसी , आईसीआईसीआई, येस बैंक और एक्सिस बैंक शामिल हैं.
चीन ने की सेंधमारी
मीडियो रिपोर्ट के मुताबिक , चीन के हैकरों ने यह सेंधमारी की है . इस फर्जीवाड़े की वजह हिताची पेमेंट सर्विसेस में मालवेयर वायरस का आना है. ज्यादातर बैंकोंके एटीएम हिताची पेमेंट की सेवा लेते हैं. यह सॉफ्टवेयर चीन में ही बनी है. हिताची ने अपनी तरफ से किसी गड़बड़ी की बात से इनकार किया है सेंधमारी की खबर के बाद से विभिन्न बैंको ने अपने ग्राहकों के 31 लाख से अधिक डेबिट कार्ड ब्लाक कर दिए हैं. या वापस मंगवाए हैं . ताकि ग्राहको को धोखाधड़ी से बचाया जा सके.