नई दिल्ली: बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री कैटरीना कैफ के व्यवहार ने हर किसी के हैरान कर दिया। गुरुवार को कैटरीना को लंदन के लिए फ्लाइट पकड़नी थी। जैसे ही मीडिया को इसकी भनक लगी वे एअरपोर्ट पर जमा हो गए ताकि कैटरीना को कैमरे में कैद कर सकें। लेकिन जैसे ही कैटरीना ने मीडिया को देखा वे भड़क गईं और कार से ही नहीं उतरीं। काफी देर तक यह ड्रामा चलता रहा। कैटरीना की टीम ने कैटरीना को समझाया कि उनकी फ्लाइट मिस हो सकती है, लेकिन कैटरीना तो अड़ गईं कि पहले मीडिया को हटाओ। उसके बाद ही वे कार से बाहर कदम रखेंगी। आखिरकार कैमरामैन और पत्रकारों को हटाया गया और कैटरीना कार से बाहर आईं।
निराश थी कैटरीना
गौरतलब है कि कैटरीना के सितारे इन दिनों ठीक नहीं चल रहे। पहले आदित्य रॉय कपूर के साथ आई 'फितूर' और अब सिद्धार्थ मलहोत्रा के साथ 'बार बार देखो' के फ्लॉप होने से वह काफी निराश हैं। अपने करियर को लेकर परेशान कैटरीना ने बीती रात मीडिया को जमकर परेशान किया।
एयरपोर्ट पर इंतजार करते सभी मीडिया के लोगों को कैटरीना ने जाने का आदेश दे दिया। मुंबई एयरपोर्ट पहुंची अभिनेत्री ने अपनी गाड़ी के बाहर कदम ही नहीं रखा। सुरक्षा गार्ड्स के हाथों पैगाम भिजवाया कि जब तक मीडिया के लोग नहीं चले जाते वह बाहर आएंगी। अपनी जिद के आगे उन्होंने फ्लाइट मिस करने तक का फैसला कर लिया। कैटरीना ने कार के बाहर तब ही कदम रखा जब मीडिया के लोग एयरपोर्ट से चले गए। कार से निकलीं अभिनेत्री बिना किसी की तरफ ध्यान दिए एयरपोर्ट के अंदर चली गईं।