![featured image](http://www.hindi.indiasamvad.co.in/admin/storyimage/bigg-boss-10-winnerManveertrophy.jpg)
मुंबई : 'बिग बॉस' के 10वें सीजन का ग्रैंड फिनाले रविवार को लोनावाला में हुआ. कॉमनर मनवीर गुर्जर शो के विजेता घोषित किए गए. शो का विनर बनने के बाद मनवीर ने कहा- मैं दिल से अब भी आम आदमी ही हूं. मुझे आप लोगों ने सेलेब्रिटी बनाया है. लोगो ने मुझे स्टार की तरह फील करवाया है. लोग मेरे साथ लाइन लगा कर फोटो खिंचा रहे हैं. लोग मेरी दिल खोलकर तारीफ कर रहे हैं. वैसे सच कहुं तो मैं अब भी नोयडा का दुध वाला देसी बंदा ही हूं, जैसा पहले था.
ये है वह 7 वज़ह से जिसके चलते नोएडा का दुध वाला मार गया गया बिग बॉस की बाजी.
1. मनवीर का लुक काफी रफ था और इसके साथ गांववाला एटिट्यूड था. लोगों ने मुझसे कहा था कि शो में ज्यादा खुलकर बात न करुं . लेकिन एक रफ एटि्टयूड और गांव वाला होने की वज़ह से मैं आज विनर हूं .
2.. सफलता का सबसे बड़ा कारण मनु पंजाबी रहा. वह हमेशा से मनवीर के बारे में गलत बोलता था , जिसका फायदा मनवीर को मिला.
3.. तिसरी वज़ह रही बानी ..उसने अगर मनवीर बानी की नॉमिनेटेड न कराया होता . तो एटि्टयूड मनवीर के अंदर न आती. यही वजह था कि वह बात मनवीर को काफी बुरा लगा. उसने ठान लिया था अगर वह कैप्टन बना तो बर्तन धूलवा कर बानी से बदला लूंगा.
4. नितिभा का रिलेशन जो एक फ्रेंड की तरह है. लेकिन वह करती है कि वो मुझे लाइक करती है. और मैं उसे पसंद करता हूं . लेकिन ये चाहत सिर्फ दिमाग की उपज है. और कुछ नहींं.
5. मैं जानता हूं कि बानी की बिग फैन फालोविंग है. शुरुआत में मैं इससे काफी डर गया था. लेकिन जैसे-जैसे लोग घर में आने लगे तो धीरे-धीरे उन्होंने मुझे एप्रिशिएट किया और फिर मेरा कॉन्फिडेंस बढ़ गया। इसके बाद जब मैंने मॉल के बाहर मेरे फैंस की भीड़ देखी तो मुझे लगा कि ऑडियंस मुझे बहुत प्यार करती है और वो मेरे साथ है.
6. बानी की तरह बहुत कम लड़कियां ही होती हैं। लड़कियों की मसल्स, टैटू और ऐब्स बहुत कम ही देखने को मिलते हैं. मुझे लगता है कि बानी कई लड़कियों के लिए इंस्पिरेशन की तरह है कि लड़कियां ऐसी भी होती हैं.
7. पहले दिन से, मैंने शो को अपना सबकुछ दिया। शुरुआती दो हफ्ते मेरे लिए अच्छे नहीं थे. यहां तक कि मुझे सलमान सर ने भी डांटा। लेकिन धीरे-धीरे सबकुछ नॉर्मल होता गया। इसके बाद मैंने दिल से खेल ना शुरू किया, जैसा कि मैं रियल लाइफ में हूं। अगर मैं दिमाग से खेलता तो बाहर हो जाता.