नई दिल्ली : देश में कालेधन के खिलाफ लड़ाई छेड़ने वाले योग गुरु बाबा रामदेव खुद टैक्स चोरी में पकडे गए हैं। उत्तराखंड सरकार ने पतंजलि योगपीठ को मनोरंजन कर चोरी के आरोप में छह लाख 83 हजार 400 रुपए का नोटिस भेजा है। अपर जिलाधिकारी की ओर से भेजे गए इस नोटिस का जवाब एक सप्ताह के भीतर देने को कहा गया है।
मनोरंजन कर विभाग ने इस मामले में पाया गया कि पतंजलि योगपीठ फेस-एक में केबल टीवी के 136, योगपीठ फेस-2 में 863 और योगग्राम में 140 कनेक्शन अवैध रूप से चलाए जा रहे हैं। साथ ही यहां आकर ठहरने वाले लोगों से इसका भुगतान भी प्राप्त किया जा रहा है। अर्थात बाबा रामदेव इस मामले में लोगों से मनोरंजन कर के रूप में पैसे लेते थे लेकिन इसपर कोई टैक्स नही चुका रहे थे।
हालाँकि पतंजलि योगपीठ के प्रवक्ता एसके तिजारावाला ने आरोपों से इन्कार करते हुए इसे कांग्रेस सरकार की शरारतपूर्ण कार्रवाई करार दिया है। उनका कहना है कि अभी नोटिस प्राप्त नहीं हुआ है, मिलते ही उसका उचित जवाब दिया जाएगा।
खबरों की माने तो इतना ही नहीं जांच में यह भी पता चला कि इन सभी जगह पर जिलाधिकारी की अनुमति के बगैर ही केबल टीवी नेटवर्क के संचालन के लिए नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। साथ ही कई तरह के डिश एंटिना भी लगे हुए है। प्रशासनिक टीम ने इस आधार पर अपनी जांच रिपोर्ट सौंपी, जिन पर अपर जिलाधिकारी ने पतंजलि को 6 लाख 83 हजार 400 का नोटिस भेज दिया।