नई दिल्ली: केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने रविवार को विपक्ष पर जमकर हमला किया। स्मृति ने कहा किसंसद में अद्भुत दृष्य दिख रहा है। भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान से तिलमिलाए वो लोग हैं जो कालाधन के साथ थे। वे चाहते हैं कि नोटबंदी न हो और यह संग्राम रुक जाए।
प्रधानमंत्री की बात नहीं सुन रहा विपक्ष
स्मृति ईरानी ने प्रधानमंत्री मोदी को प्रधान सेवक कहकर पुकारा। ईरानी ने कहा कि प्रधान सेवक ने कहा है 50 दिन के संघर्ष में सब साथ आ जाएं। प्रधानमंत्री संसद में जवाब देना चाहते हैं, लेकिन कई राजनीति क दल संसद को चलने ही नहीं दे रहे हैं। संसद जनता के पैसे से चलती है। ताकि संविधान के माध्यम से राष्ट्र का निर्माण हो सके। जनता की बातों पर चर्चा होते ही कांग्रेस, सपा और बसपा इसे रोक देती है। इन राजनीतिक पार्टियों को अपनी गाड़ी यूपी चुनाव में रुकती हुई दिख रही है।
राहुल को लिया निशाने पर
स्मृति ईरानी ने राहुल को निशाने पर लेते हुए कहा कि एक नेता उप्र में खाट सभा करने निकले हैं। उप्र में किसी गांव में जाकर पूछ लीजिए तो पता चलेगा कि तेरहवीं में खाट बांटी जाती है। लोकसभा में इस पार्टी के 40 सदस्य रह गए हैं। अब खाट सभा उप्र विधानसभा चुनाव में शोक मनाने के लिए की जा रही हैं।
स्मृति इरानी ने कहा कि वर्ष 2016 अपने आप में अनोखा इतिहास बताएगा। जब पाकिस्तान ने ललकारा तो सेना ने इशारे का इंतजार नहीं किया और मुंहतोड़ जवाब दिया। सम्मेलन में पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री व सांसद रामशंकर कठेरिया, फतेहपुर सीकरी के सांसद चौधरी बाबूलाल, पूर्व सांसद एसपी सिंह बघेल सहित कई भाजपा नेताओं ने युवाओं से यूपी चुनाव में भाजपा की सरकार बनाने की अपील की।