नई दिल्ली: दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत ने बड़ा खुलासा किया है। रजनीकांत ने रविवार को कहा कि दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता वर्ष 1996 के तमिलनाडु विधानसभा चुनाव उनके कारण हारी थीं।
क्या रजनीकांत ने कहा
मैंने काफी हिम्मत करके जयललिता को अपनी बेटी की शादी के लिए आमंत्रित किया था। मुझे लगा था कि वह नहीं आएंगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि जयललिता वह उन लोगों में से थीं, जो अपनी कोशिशों को जीत में बदलना जानते हैं, असल में वह एक हीरे की तरह थीं।
रजनीकांत रविवार को जयललिता को लेकर रखी गई एक शोकसभा में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि चुनाव अभियान के दौरान उन्होंने जयललिता की निंदा की थी और इसी वजह से वह तनाव में थीं। उन्होंने कहा कि 1996 तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में एआईएडीएमके के चुनावी अभियान के दौरान उनके बातों ने जयललिता को परेशान कर दिया था।
बता दें कि रजनीकांत ने उस वक्त कहा था कि अगर जयललिता को फिर से सत्ता मिलती है तो भगवाग भी तमिलनाडु को नहीं बचा सकेगा। शोकसभा में उन्होंने कहा कि वह तब हैरान हो गए जब उनके इस विरोध के बावजूद भी जयललिता उनकी बेटी की शादी में शामिल हुईं।