रांची : ग्लोबल समिट में हुए एमओयू का असर झारखंड में दिखने लगा हैं. गुरुवार को रांची के खेल गांव में मोमेंटम झारखंड ब्रेकिंग समारोह का आयोजन हुआ जिसमें 19 कंपनियों के 21 प्रोजेक्ट की सीएम रघुवर दास ने आधारशिला रखी.
" target="_blank">इस दौरान सीएम रघुवर ने कहा कि हमारा मकसद MoU को फाइलों में रखना नहीं बल्कि सभी वादों को धरातल पर लाना है. ग्राउंड ब्रेकिंग जैसे और भी आयोजन किए जाएंगे.
21,000 लोगों के रोजगार का मौकाइस इन्वेस्टर समिट से राज्य में तीन लाख दस हजार करोड़ रुपए के निवेश का प्रस्ताव हुआ था. सरकार को सबसे पहले यह सुनिश्तित करना था कि 3 लाख करोड़ से ज्यादा हिस्सा झारखंण्ड में इन्वेस्ट हो जाए. इस इन्वेस्ट समिट में कुल 210 एमओयू हुए थे जिसमें से 21 परियोजनाओं की आधारशिला गुरुवार को रखी गई. 8 क्षेत्रों की उत्पादन इकाईयों के शिलान्यास के साथ सात सौ करोड़ की निवेश से काम शुरु होगा. इसके जरिए 21,000 लोगों को प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष रोजगार मिलने की संभावना है.
देखें Video : 3 लाख करोड़ से ज्यादातर का हिस्सा ग्राउंड जीरो पर कैसे उतारेगी रघुवर सरकार
शीर्ष राज्यों की लिस्ट प्रथम स्थान पर शुमार होगा झारखंड का नाम
आयोजन समारोह के मौके पर सीएम रघुवर दास ने कहा कि जनता खुद जमीन दे रही है. उन्होनें कहा हम रहे , न रहे, राज्य रहेगा. कहा कि लोगों की सोच बदल रही है. रघुवर दास ने कहा कि सूबे से गरीबी हटाना सरकार का मकसद है. सीएम ने कहा कि झारखंड सरकार का उद्देश्य है राज्य में ज्यादा से ज्यादा निवेश के मौके लाना. सरकार चाहती है कि स्थानीय लोगों को रोजगार मिले. कहा कि झारखंड में निवेश करने वालों को सरकार हर तरह की सुविधा देगी. उम्मीद जाहिर की कि आने वाले समय में झारखंड, देश के कुछ शीर्ष राज्यों में शामिल होगा.
दो माह बाद फिर इसी तरह का कार्यक्रम
रघुवर दास ने कहा हमारा मकसद MoU को फाइलों में रखना नहीं बल्कि सभी वादों को धरातल पर लाना है. छह माह के भीतर 710 करोड़ के प्रोजेक्ट धरातल पर उतरेंगे. टेक्सटाइल, फार्मा, फुटवियर, फूड प्रोसेसिंग प्रोजेक्ट लगेंगे. घोषणा की गई कि दो माह बाद फिर इसी तरह का कार्यक्रम होगा. सीएम ने कहा कि टीम झारखंड विकसित राज्य बनाने के लिए काम कर रही है. कार्यक्रम में कई निवेशकों ने विचार रखे. इस दौरान झारखंड सरकार की मंत्री लुईस मरांडी और नीरा यादव समेत कई सांसद व विधायक भी कार्यक्रम में मौजूद रहे.