धनबाद : कांग्रेसी नेता नीरज सिंह की हत्या के आरोप में बीजेपी विधायक संवीज सिंह सहित पांच लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है. बुधवार देर रात दो बजे धनबाद स्थित सारायढ़ेला थाने में नीरज सिंह के भाई अभिषेक सिंह उर्फ गुड्डू सिंह के बयान पर एफआईआर दर्ज की गई है . आपको बता दें यह वही परिवार है जिस पर गैंग्स ऑफ वासेपुर फिल्म बनी. उसी परिवार के पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह पर जानलेवा हमला हुआ. नीरज सिंह को एके - 47 से भून दिया गया था. उनकी गाड़ी में सवार नीरज सिंह समेत चार लोगों की मौत हो गई. बयान में नीरज के भाई ने कहा कि 'घटनास्थल पर पहुंचने पर देखा कि बाइक से भाग रहे संजीव सिंह पीछे कपड़े से आधा का हथियार लेकर बैठे थे.
बीजेपी विधायक बाइक पर हथियार लेकर बैठे थे
इधर, पूर्व डिप्टी मेयर और कांग्रेस नेता नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या के खिलाफ गुरुवार को कांग्रेस ने धनबाद बंद का आह्वान किया है, जिसे झामुमो, झाविमो, जदयू, राजद, मासस समेत अन्य विपक्षी दलों ने समर्थन दिया है. मंगलवार की शाम नीरज सिंह सहित चार लोगों की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. एफआईआर में संजीव सिंह के अलावा जैनेंद्र सिंह उर्फ पिंटू सिंह, गया सिंह, महंत पांडेय और सिद्धार्थ गौतम उर्फ मनीष को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. अभिषेक सिंह के अनुसार “मैं मंगलवार की शाम कोलाकुसमा विवाह मंडप के पास खड़ा था. इसी बीच आदित्य राज का फोन आया कि भैया को गोली मार दी है.फिर मैं गाड़ी लेकर घटनास्थल पर पहुंचा. वहां जैनेंद्र सिंह बाइक चला रहा था, संजीव सिंह पीछे कपड़े से आधा ढंका हथियार लेकर बैठे थे. दर्ज बयान के अनुसार, संजीव ने कहा कि तुम्हारे भाई को मार दिए, तुम्हारा भी यही हश्र होगा. इसके बाद मैं भैया को लेकर सेंट्रल अस्पताल चला गया.’’
कैन है विधायक संजीव सिंह
संजीव सिंह धनबाद के कोल किंग के बेटे है और धनबाद जिले के झरिया से बीजेपी विधायक है. वहीं, मां कुंती सिंह भी झरिया की विधायक रह चुकी हैं. संजीव सिंह दिसंबर 2014 में भाजपा की टिकट पर इस सीट से जीत हासिल की थी. बताते चलें, धनबाद में उनका बंगला 'सिंह मेंशन' काफी चर्चित है. वे यहां के सबसे ताकतवर राजनीति क घरानों में से हैं.