जलांधर : देहात पुलिस ने गांव मुंडा शहरियां में नशा छुड़ाओ केंद्र की आड़ में हेरोइन व शराब की पुड़िया सप्लाई करने वाले कांग्रेसी सरपंच और उसके बेटे को गिरफ्तार किया हैं. पुलिस को सूचना मिली थी कि सरपंच शैवरले गाड़ी में घूम कर ये लोगों को 4 हजार रु पए प्रति ग्राम के हिसाब से हैरोइन बेचते हैं. एस.एस.पी. गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि पूछताछ दौरान सतनाम सिंह ने बताया कि वह गांव में ही खेतीबाड़ी का काम करता है। वह नशा छुड़ाओ वैल्फेयर सोसाइटी पंजाब में डाक्टर के पद पर भी काम करता था.
बताते चले कांग्रेसी सरपंच दवाई की आड़ में नशा का तस्करी का काम करने लगा. बाप बेटे हैरोइन बोहड़ सिंह निवासी निहालांवाला फिरोजपुर से खरीदी थी. एस.एस.पी. गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि भारत-पाकिस्तान सीमा के पास बोहड़ सिंह निवासी निहालांवाला के गांव में पुलिस ने रेड की तो उसने मोटरसाइकिल पुलिस की गाड़ी में मारने की कोशिश की जिससे वह नीचे गिर गया तथा उसकी टांग टूट गई. उन्होंने बताया कि पूछताछ दौरान सतनाम सिंह ने बताया कि भारत-पाक सीमा के साथ रिश्तेदारी में लगता साला कुंदन सिंह गांव भाने उसके इस धंधे में उसकी मदद करता है. पुलिस को शक है कि पकड़े गए लोगों के संबंध सीमा पार भी हो सकते हैं जिस कारण उनका पुलिस रिमांड लिया गया है. उन्होंने बताया कि फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए लोगों से जाली नंबर लगी एक शैवरले टवेरा गाड़ी, डेढ़ लाख रु पए की भारतीय करंसी व 10 ग्राम हैरोइन बरामद की है.