नई दिल्ली: इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैच कानपुर में खेल ा जा रहा ऐतिहासिक 500वां टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड को 262 रन पर ऑल आउट करने के बाद भारतीय टीम ने दूसरी पारी में दिन का खेल खत्म होने तक 47 ओवर में एक विकेट पर 159 रन बना लिए हैं। मुरली विजय (64) और चेतेश्वर पुजारा (50) खेल रहे हैं। भारत का इकलौता विकेट लोकेश राहुल का गिरा। उन्हें सोढ़ी ने 38 रन के निजी स्कोर पर आउट किया। इससे पहले न्यूजीलैंड की टीम लंच के बाद 262 रन पर ऑलआउट हो गई।
जडेजा ने एक ही ओवर में झटके 3 विकेट
दिन की शुरुआत में ही 3 विकेट जल्दी-जल्दी झटकने के बाद टीम इंडिया को विकेट के लिए इंतजार करना पड़ा। यहां तक कि कोहली ने रोहित शर्मा से भी ओवर कराया। हालांकि इसके बाद रवींद्र जडेजा ने ल्यूक रॉन्ची (33) को आउटकर भारत को पांचवीं सफलता दिला दी। रॉन्ची और सैंटनर के बीच 49 रन की साझेदारी हुई। छठा विकेट मिचेल सैंटनर (32) के रूप में गिरा। उनको अश्विन की गेंद पर विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा ने लपका। वाटलिंग और सैंटनर के बीच 36 रन की साझेदारी हुई। सातवां और आठवां विकेट जडेजा ने लगातार गेंदों पर लिया और मार्क क्रेग (2) व ईश सोढ़ी (0) को पैवेलियन भेजा। जडेजा ने इसी ओवर में ट्रेंट बोल्ट (0) को कैच करा दिया और ओवर में 3 विकेट झटक लिए। इसके बाद अश्विन ने बीजे वाटलिंग (21) को आउटकर कीवी टीम को समेट दिया।
दूसरे दिन के खेल का अपडेट
बारिश के कारण दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने पहली पारी में एक विकेट पर 152 रन बना लिए थे. टॉम लाथम (56) और केन विलियम्सन (65) नाबाद लौटे. दूसरे दिन दोनों के बीच 117 रन की नाबाद साझेदारी हुई। शुक्रवार को केवल 54 ओवर का ही खेल हो पाया. चायकाल से बिल्कुल पहले बारिश शुरू हो जाने से अंपायरों ने चाय पर जाने का फैसला किया, लेकिन जब चायकाल के बाद भी बारिश नहीं रुकी, तो उन्होंने दिन के खेल के समापन की घोषणा कर दी। गुरुवार सुबह टीम इंडिया की पारी 318 रन पर सिमट गई थी।