नई दिल्ली: पाकिस्तानी वायु सेना का एक जेट विमान शुक्रवार को उत्तर-पश्चिम में प्रशिक्षण अभियान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में पायलट की मौत हो गई। पाकिस्तान की वायु सेना ने एक वक्तव्य जारी कर बताया कि एफ-7 जेट विमान खैबर दर्रा के नजदीक जमरूद शहर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें विमान के पायलट फ्लाइट लेफ्टिनेंट अमेर शाजाद की मौत हो गई।
कर रहे थे प्रशिक्षण
बता दें पाकिस्तान से ऐसे खबरें आ रही हैं कि उड़ी हमले के बाद से पाकिस्तान की सेना की हलचल बढ़ गई हैं दो दिन पहले ही पाकिस्तान के एक वरिष्ठ पत्रकार ने इस्लामाबाद में वायुसेना के प्रशिक्षण बात भी कही थी
दिए जांच के आदेश
इस घटना के बाद पाकिस्तान वायु सेना ने कहा कि इस दुर्घटना में किसी भी नागरिक के घायल होने की कोई सूचना नहीं है। दुर्घटना के कराणों के जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
पिछले कई महीनों में विमान हो चुके हैं दुर्घटनाग्रस्त
बता दे पिछले 18 महीनों के दौरान पाकिस्तान वायु सेना के कई विमान दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं। इससे पहले कुछ दिन पहले भी ऐसी ही खबर आई थी जिसमे पायलेट समेत दो और लोगों की मोत हो गई थी। पिछले साल नवंबर में हुई एक दुर्घटना में एक महिला पायलट की भी मौत हो गई थी।