अहमदाबाद : डायरेक्टर ऑफ़ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) ने मुम्बई के एक फेब्रिक फर्म को मिस-वैल्यूएशन और मिस-डिक्लेअरशन कर ड्यूटी चोरी करते हुए पकड़ा है। ये इम्पोर्टर चीन से बड़ी मात्रा में फेब्रिक और यार्न का आयात कर रहा था। डीआरआई को इस बात की खबर लगी थी कि मुम्बई स्थित फर्म चीन से इम्पोर्ट कर गुजरात के भरूच, सूरत और भिवंडी में सप्लाई कर रहा था।
आधिकारिक सूत्रों की माने तो मुम्बई स्थित इस फर्म ने तकरीबन 5 करोड़ की कस्टम ड्यूटी चोरी की। डाइरेक्टर ऑफ़ रेवेन्यू इंटेलिजेंस डीआरआई ने गुजरात के न्हवासिवा पोर्ट पर इस फर्म की चीन से इम्पोर्ट की जा रही कंसाइनमेंट को पकड़ा।
कुछ दिन पहले केंद्रीय कपडा मंत्रालय के पास शिकायत की गई थी कि देशभर के कई पोर्ट पर मिस- डिक्लेरेशन और मिस वैल्युएशन के जरिये कस्टम ड्यूटी चोरी का बड़ा कारोबार चल रहा है। जिसके बाद केंद्रीय कपडा मंत्री स्मृति ईरानी ने कस्टम विभाग को इस पर रिपोर्ट देने को कहा था।
मिस- डिक्लेरेशन और मिस वैल्युएशन के जरिये ऐसे की जाती है टैक्स चोरी
कारोबारी अक्सर इम्पोर्ट ड्यूटी चोरी करने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं। इसमें इम्पोर्ट किये गए माल की मात्रा कम बताकर या उसपर ड्यूटी चोरी की जाती है। कई बार इसका इस्तेमाल मनी लॉन्डिंग के लिए भी किया जाता है।