रांची: महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों रांची में है ऐसे में धोने के बड़े भाई नरेंद्र सिंह ने उनकी बेटी जीवा के साथ सोमवार को सेल्फी ली. नरेंद्र ने इन फोटोज को फेसबुक पर पोस्ट किया . जिसके बाद उनके पोस्ट पर मजेदार कमेंट्स आ रहे हैं.
अपने ही अंदाज में नरेंद्र सिंह ने फोटोज के साथ लिखा है , 'सेल्फी ऑफ ताऊ एंड जीवा बिटिया'. हर काली आपसे खुशूब उधार मांगे, हर आफत आपसे नूर उधार मांगे, खुदा करे कि आपको मिले इतनी खुशियां, कि लोग आपसे आपकी खुशियां उधार मांगें.
जीवा के साथ फोटो देखते ही कुछ लोगो ने कमेंट कि या कि 'ये तो एमएस धोनी की बेटी है. उसपर सुरप्रीत सिंह ने जवाब लिखा है, 'ये भाई भी एमएस धोनी के ही हैं'. जीवा की तारीफ करते ही कई कमेंट्स आए हैं, जिसमें लोगों ने उसे क्यूट, ऑसम, एंजेल, एडोरेबल, बड़े पापा की बेटी और प्यारी आदि लिखा है.