नई दिल्ली : आप आदमी पार्टी से निकाले गए कपिल मिश्रा ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कपिल मिश्रा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने देश को धोखा दिया। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कपिल मिश्रा बेहोश हो गए। इससे पहले कपिल मिश्रा ने कहा, अगर आज इस्तीफ़ा नहीं दिया तो कॉलर पकड़ के कुर्सी से घसीट के जेल के अंदर डालूंगा, फ़र्ज़ी कारनामे जनता के सामने लाऊंगा।
कपिल मिश्रा ने कहा कि ''अरविंद केजरीवाल अपनी विदेश यात्रा की जानकारी दें''। कपिल मिश्रा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल बोलते हैं कि हम गरीब और आम आदमी से चंदा लेते हैं। जबकि एक आदमी ने ही उन्हें 1 करोड़ दस लाख रुपये दिए।
कपिल मिश्रा ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि अरविन्द केजरीवाल ने चुनाव आयोग को चंदे की गलत जानकारी दी। बैंक में पैसा आया 45 करोड़ और वेबसाइट पर डाला गया 19 करोड़। 25 करोड़ रुपये की सच्चाई कार्यकर्ताओं से छुपाई गई।
कपिल मिश्रा ने कहा पैसों की कोई कमी नहीं थी फिर भी लोगों से दस-दस रुपये चंदा मांगा जा रहा था। फर्जी कंपनियों के नाम से भी चंदे लिए गए।
''ज्यादातर बैंक अकाउंट ऐक्सिस बैंक के हैं, ये वही बैंक हैं जो नोटबंदी के दौरान कालेधन को सफेद करने की कोशिश कर रहे थे''।
आम आदमी पार्टी में खुलेआम कालेधन को सफेद किया गया, केजरीवाल ने चुनाव आयोग को गलत जानकारी दी। कपिल मिश्रा ने कहा रात के 12 बजे एक साथ कई फर्जी कंपनियों से पैसे लिए गए।
इससे पहले कपिल मिश्रा ने कहा कि ''मैं देश के गृहमंत्री और दिल्ली के पुलिस आयुक्त से अपील करता हूं कि वह जबरन अनशन न तुड़वाएं''।
कपिल मिश्रा ने खुलासा किया, नकली कंपनियों का नेटवर्क तैयार किया गया. कालेधन के सफेद करने किया गया. इसमें अरविंद केजरीवाल के निजी लोग शामिल हैं। आज इस बात को लेकर सीबीआई में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
उन्होंने कहा कि मोहल्ला क्लीनिक के नाम पर धोखा दिया गया. नील नाम के एक शख्स का परिचय कराने के बाद उन्होंने कहाकि इन्होंने यह कागज एकत्र किए हैं।