नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी से निकाले गए अकील मिश्रा ने AAP के चंदे में करोड़ों के घोटाले के आरोप लगाए। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कपिल मिश्रा अचानक बेहोश हो गए। इससे पहले कपिल मिश्रा ने कहा, ''अरविंद केजरीवाल के अंदर जरा सी भी शर्म है तो आज ही इस्तीफा दें नहीं तो कॉलर पकड़कर के कुर्सी से घसीटते हुए तिहाड़ के अंदर डालूंगा''।
कपिल मिश्रा ने ''अब तो यह स्पष्ट है कि अरविंद केजरीवाल भ्रष्ट हैं'' कइल मिश्रा ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी को फर्जी कंपनियों ने 35-35 करोड़ के चेक दिए। कपिल मिश्रा ने कहा कि इसी कारण आम आदमी पार्टी अपने नेताओं के विदेश दौरों की जानकारी नहीं दे रहे हैं।
कपिल मिश्रा ने कहा कि चंदा भी फर्जी कंपनी का, चेक भी फर्जी कंपनी का और सरकार बनने के बाद ठेका भी उन्हीं फर्जी को। कपिल मिश्रा ने कहा कि ''जब मैं पूछता हूं कि पार्टी के बड़े-बड़े नेता किस-किस देश की यात्रा पर गए तो कोई जवाब नहीं मिलता''।
कपिल मिश्रा ने कहा- अरविंद केजरीवाल बोलते हैं कि हम गरीब और आम आदमी से चंदा लेते हैं। जबकि एक आदमी ने ही उन्हें 1 करोड़ दस लाख रुपये दिए। उन्होंने कहा-आम आदमी पार्टी को फर्जी कंपनियों ने 35-35 करोड़ के चेक दिए।