दिल्ली : भाजपा की तेजस्वी वक्ता और देश की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की किडनी फेल होने के कारण देश मे उनकी मदद के लिए लोगो का ताता लगा हुआ है. AIIMS मे दाखिल सुषमा स्वराज ने जैसे ही ट्वीट कर बताया कि वो डायलिसिस पर है उनकी एक किडनी फेल हो गई है. तब से उनके जल्द ठीक होने का कामना के साथ किडनी डोनेट करने के लिए कई फोन कॉल आ रहे है.
दिल्ली में एम्स के एक अधिकारी ने बताया कि सुषमा स्वराज के लिए किडनी डोनेट वालो के के लगभग 40 कॉल्स आ चुके है. अधिकारी ने बताया कि बीते गुरुवार को उन्हें तमिल नाडु से एक शख्स का फोन आया जिसने सुषमा स्वराज के लिए किडनी डोनेट करने की बात कर डोनेशन की प्रक्रिया के बारे में जानकारी लेनी चाही.
सुषमा स्वराज को सोशल मीडिया पर मिल रही जबरदस्त सहानुभूती से वह काफी भावुक हुई और सभी का आभार व्यक्त किया. उन्होंने अपने ट्वीट कर बताया कि वह सभी लोगों की प्रर्थनाओं की वजह से जल्द ही ठीक हो जाएंगी. उनके कई दोस्तों ने किडनी डोनेट करने की बात कही है उन सभी का शुक्रिया अदा करती हूं. आखिर में उन्होंने लिखा भगवान कृष्ण की कृपा और आप सभी की प्रार्थनाओं से वह जल्द ही इस स्थिति से बाहर आ जाएंगी.
वहीं एम्स के मुताबिक किडनी ट्रांस्प्लांट के लिए अभी तक किसी डोनर को नहीं चुना गया है. इसके अलावा उन्होंने यह भी जानकारी दी कि नियमों के अनुसार किडनी डोनर मरीज के परिवार का कोई सदस्य होना चाहिए. किसी अंजान शख्स की किडनी सिर्फ रेयर केसिस में ली जाती है.