श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में काफी दिनों से चल रहे तनाव का असर पीडीपी-बीजेपी गठबंधन पर भी पड़ता दिख रहा है. पीडीपी सांसद तारिक कर्रा ने पार्टी और लोकसभा से इस्तीफा दे दिया है. कर्रा के इस्तीफा से महबूबा मुफ्ती दवाब में आ गई हैं. काफी दिनों से कर्फ्यू और हिंसा की मार झेल रहे जम्मू-कश्मीर में पीडीपी-बीजेपी के गठबंधन में दरार आ सकती है.
सियासी गलियारों में ये भी चर्चा है कि कर्रा के इस्तीफा देने से महबूबा पर बीजेपी से गठबंधन तोड़ने का दबाव बढ़ सकताहै. अब देखना होगा कि कर्रा के इस्तीफे को लेकर महबूबा क्या एक्शन लेंगी.
बीजेपी ने खुद को किया किनारा
वहीं पीडीपी में बगावत से बीजेपी ने खुद को किनारा कर लिया है. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि ये पीडीपी का अंदरुनी मामला है और इससे बीजेपी को कोई लेना-देना नहीं है, उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में बीजेपी और पीडीपी के बीच विकास के एजेंडे को लेकर गठबंधन हुआ है.