नई दिल्ली : सरकार ने संसद में बताया कि 10 सालों से अभी तक सीबीआई के पास 2,555 केस पेंडिंग पड़े हैं। जबकि सात केस सिर्फ इसलिए पेंडिंग पड़े हैं क्योंकि इनकी जांच की समयावधि एक जैसी है। लेकिन सरकार अभी तक सीबीआई के नये निदेशक को चुनने में गंभीर नही दिखाई दे रही है।
नवंबर में सीबीआई डायरेक्टर अनिल सिन्हा का कार्यकाल समाप्त हो चुका है लेकिन अभी नए सीबीआई डायरेक्टर का चुनाव नही हो पाया है। फिलहाल सीबीआई का कामकाज अंतरिम डायरेक्टर राकेश अस्थाना संभाल रहे हैं। सरकार की मुश्किलें तो तब और भी बढ़ गई जब एक एनजीओ कॉमनकॉज़ ने सुप्रीम कोर्ट में यह याचिका दायर कर दी कि सरकार ने अंतरिम डायरेक्टर राकेश अस्थाना की नियुक्ति में अनियमितता बरती है। इस मामले में अब सरकार कुछ एक्टिव दिखाई दे रही है।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने अब विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे से 16 दिसंबर के बाद उनसे 'सुविधाजनक' समय बताने को कहा ताकि सीबीआई के नए निदेशक के चयन के लिए चयन समिति की बैठक बुलाई जा सके। कांग्रेसी नेता ने गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी राकेश अस्थाना को सीबीआई का अंतरिम निदेशक बनाने पर कड़ी आपत्ति जताई थी।