श्रीनगर : कश्मीर घाटी में आज हिंसक झड़पें होने के कारण स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। दक्षिण कश्मीर से उत्तरी कश्मीर में एलओसी से सटे कूपवाड़ा तक सोमवार दिनभर हिंसक झडपें जारी रहीं। इस दौरान 50 से ज्यादा पुलिसकर्मी व छात्र जख्मी हो गए। राज्य के हालात को देखते हुए सीएम महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार दोपहर 2 बजे जम्मू में कैबिनेट की मीटिंग बुलाई थी।
अधिकारियों ने बताया कि कश्मीर के मंडलीय आयुक्त बशीर खान के आदेशों के मद्देनजर विश्वविद्यालय, कॉलेज और दसवीं एवं बारहवीं की कक्षाएं आज बंद रही।
उन्होंने बताया कि अन्य प्रदर्शनों को रोकने के तहत एहतियाती तौर पर शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर दिया गया। शनिवार को पुलवामा कॉलेज में सुरक्षा बलों की कथित मनमानी के खिलाफ इन संस्थानों के कई छात्रों ने कल प्रदर्शन किया था।
पुलवामा घटना में बड़ी संख्या में छात्र घायल हो गए थे और कल की झड़पों में भी दर्जनों छात्र घायल हुए। वहीं पांच पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।
श्रीनगर के अलावा कुलगाम, शोपियां, बीजबेहाड़ा, अनंतनाग, बड़गाम, गांदरबल, सोपोर, बारामुला, हंदवाड़ा व कुपवाड़ा में भी हर जगह छात्र-छात्राएं सड़कों पर नारेबाजी व पुलिस से उलझते दिखे। सबसे ज्यादा हिंसा श्रीनगर व सोपोर में हुई।
श्रीनगर में मौलाना आजाद रोड पर स्थित एसपी कॉलेज के छात्र सबसे पहले सड़कों पर उतरे। उन्हें काबू करने के प्रयास में सात पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। बारामुला और सोपोर में भी छात्रों और पुलिस के बीच जमकर हिंसक झडपें हुई, जिनके कई छात्र व पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं।