दिल्ली : जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने कश्मीर घाटी में हालात पर चर्चा के लिए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. गौरतलब है कि घाटी में 100 दिन से भी अधिक समय से अशांति है. बैठक के दौरान अब्दुल्ला ने बातचीत की मेज पर आने के इच्छुक सभी पक्षकारों से जल्द संवाद पर जोर दिया, ताकि घाटी में गतिरोध खत्म हो सके.
पूरे राज्य का दौरा कर रहे पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने उनकी बात को पूरे धैर्य से सुना और उनके सुझावों पर उन्होंने गौर भी किया.
अब्दुल्ला ने कहा, ‘मुझे यकीन है कि प्रधानमंत्री के समक्ष मैंने और राज्य से आए अन्य लोगों ने जो मुद्दे उठाए हैं, उन्हें वह तत्काल सुलझाएंगे’. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस ने एक रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाई है और वह लगातार ऐसा करती रहेंगी.
उन्होंने कहा, तीन महीने से भी अधिक समय से चल रही अशांति के पीड़ित रहे राज्य के लोगों के लिए हम लोग कुछ भी करने की मंशा रखते हैं. उन्होंने कहा, शिक्षा क्षेत्र को नुकसान हुआ है. राज्य की अर्थव्यवस्था का मुख्य आधार रहा पर्यटन उद्योग भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है. नियंत्रण रेखा एवं अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास रह रहे लोग मुश्किलों का सामना कर रहे हैं.