नई दिल्ली: कुछ साल पहले पाकिस्तान अमेरिका को अपना खास दोस्त बताता है। अब अमेरिका की वह जगह चीन ने ले ली है। लेकिन सच्चाई कुछ और ही है ना तो कभी अमेरिका ने पाकिस्तान को अपना खास दोस्त माना और ना ही चीन ने ऐसा दावा किया। चीन ने पाकिस्तानी मीडिया की उन रिपोर्ट्स को सिरे से खारिज कर दिया जिसमें कश्मीर पर चीन के पीएम के समर्थन की बात कही गई थी। कुछ समय पहले पाकिस्तान मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया कि कश्मीर के मुद्दे पर चीन उसे साथ खड़ा है।
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने किया खंडन चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू कांग से जब पीएम ली केकियां की तरफ से पाकिस्तान को कश्मीर मुद्दे पर समर्थन देने की खबरों के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, "न्यूयॉर्क में प्रधानमंत्री ली केकियांग 21 सितंबर को अपने पाकिस्तानी समकक्षीय नवाज शरीफ से मिले थे। उन्होंने द्वीपक्षीय संबंधों समेत अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय मुदद् को लेकर आपसी हितों पर चर्चा की।"
पाकिस्तान मीडिया की रिपोर्ट्स के बारे में पूछे जाने पर लू ने कहा, "कश्मीर मुद्दा इतिहासकाल से ही मुद्दा रहा है। हमारा कश्मीर पर रूख सामान है। हम यह उम्मीद करते हैं कि संबंधित पक्ष बातचीत के जरिए कश्मीर मुद्दे का सामाधान निकालेंगे।"