नई दिल्लीः फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग और उनकी चिकित्सक पत्नी प्रिसिला चान ने मेडिकल रिसर्च के लिए करीब 20 हजार करोड़ रुपये(तीन अरब डॉलर) देने की घोषणा की है। जुकरबर्ग ने दिसंबर 2015 में अपनी बेटी मौक्सिमा जुकरबर्ग के जन्म के बाद ट्रस्ट स्थापित किया था। इसकी धनराशि चिकित्सा से जुड़े शोध पर खर्च होगी।
रोगों को रोकना हमारा सपना
धन दान देने के बाद मार्क जुकरबर्ग और उनकी पत्नी चान ने कहा कि उनका अंतिम लक्ष्य सदी के अंत तक रोगों का रोकथाम करना है। इस पहल से बच्चों को सुरक्षित जिंदगी देने का हमारा मकसद है। चिकित्सक पत्नी प्रिसिला ने कहा कि बच्चों को स्वस्थ और सुरक्षित बनाने का उनका मिशन बीमारियों को नेस्तनाबूद करने तक जारी रहेगा।
चिकित्सा सेक्टर में निवेश करेंगे जुकरबर्ग
जुकरबर्ग ने कहा कि बीमारियों से तभी लड़ा जा सकता है जब चिकित्सक आधुनिकतम और कारगर तकनीकों से लैस रहेंगे। इसके लिए एडवांस रिसर्च बहुत जरूरी है। इस नाते वे चिकित्सा सेक्टर में आने वाले समय में निवेश करेंगे। ताकि उनकी पहल से मरीजों की जिंदगी संवर सके।