नई दिल्ली : जम्मू एवं कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में विश्व प्रसिद्ध डल झील के समीप स्थित एशिया के सबसे बड़े ट्यूलिप गार्डन को शनिवार से आगंतुकों के लिए खोल दिया गया है। डल झील के तट पर जबर्वान पहाड़ी की तलहटी में स्थित और 75 एकड़ क्षेत्र में फैला खूबसूरत ट्यूलिप गार्डन इस वर्ष निर्धारित समय से पहले खोला गया है।
48 किस्म के ट्यूलिप बगीचे में चार-चांद लगा रहे राज्य पर्यटन विभाग के सचिव, फारूक अहमद शाह ने कहा, "पहली बार 48 किस्म के ट्यूलिप बगीचे में चार-चांद लगा रहे हैं, जहां इस साल हमने फूल के 15 लाख पौधे लगाए हैं। जिन्हें प्रकृति और ट्यूलिप से प्यार है उन्हें हॉलैंड या कहीं और जाने की जरूरत नहीं है।महाराष्ट्र के एक पर्यटक, बागीश्री (28) ने कहा, "कश्मीर के बारे में जैसा कहा गया है, उससे कहीं अधिक सुंदर है। जैसा हम टेलीविजन और फिल्मों में देखते हैं, यह उससे भी ज्यादा खूबसूरत है।मालूम हो कि इस ट्यूलिप गार्डन को 70 के दशक की कई फिल्मों में दिखाया जाता रहा, लेकिन यहां पर आतंकवाद का दौर शुरू होने के कारण फिल्मों की पृष्टभूमि से कश्मीर और यहां की सुंदरता वंचित हो गई।कश्मीर की खूबसूरती के कई चर्चे भी हैं उनमें से एक ट्यूलिप गार्डन भी माना जाता है।