दिल्ली : देश व विदेश की सुर्खियों में रहे केजरीवाल सरकार के मोहल्ला क्लिनिक और दवा ATM प्रॉजेक्ट मोदी सरकार को पसंद आए हैं अब केन्द्र सरकार इन्हें पूरे देश में शुरू करने का मन बना रही है. हाल ही में टोडापुर स्थित मोहल्ला क्लिनिक में लगे देश के पहले दवा ATM सरकार को पसंद आया है. जिसके बाद स्वास्थ्य मंत्रालय अब इन मेडिसिन वेंडिंग मशीन को देशभर में लगाना चाहता है. इसकी प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है.
एक अधिकारी ने बताया - फिलहाल स्वास्थ्य मंत्रालय पहले चरण में देश के पांच राज्यों में यह योजना शुरू करने जा रहा है. जिनमे मध्यप्रदेश, हिमाचल, उड़ीसा, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र शामिल है. जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी जाएगी. अधिकारी ने बताया कि इस पायलट प्रॉजेक्ट को सफलता मिलने के बाद पूरे देश के सरकारी अस्पतालों में दवा ATM लगेंगे.
बता दें कि कुछ ही दिन पहले विल फाउंडेशन और दिल्ली सरकार के आपसी करार के बाद टोडापुर स्थित मोहल्ला क्लिनिक में फाउंडेशन ने अमेरिका की तर्ज पर मेडिसिन वेंडिंग मशीन लगाई. इस मशीन में बारकोड के जरिए दवाएं मिलती हैं, वो भी निशुल्क. मशीन के निचले सिरे पर दवाएं बाहर आने का रास्ता है और ऊपरी सिरे पर लाल रंग की स्कैनिंग मशीन. जो डॉक्टर के लिखे गए बारकोड को स्कैन कर दवाएं देती है.
हालांकि अभी तक मंत्रालय ने ये स्पष्ट नही किया है कि मशीनों से मिलने वाली दवाएं दिल्ली सरकार की तरह फ्री में मिलेंगी या नहीं? इसके बारे में कोई स्थिति स्पष्ट नहीं की है.