नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी में एक और संदीप कुमार का खुलासा हुआ है। दिल्ली के बाद पंजाब में पार्टी का बड़ा नेता एक गायिका के यौन शोषण में फंस गया है। मामला बहुत संगीन है। संदीप कुमार पर जहां राशन कार्ड बनवाने के नाम पर महिला से शारीरिक संबंध बनाने का वीडियो लीक हुआ तो सियासत गरमा गई। अब पंजाब में जिसे साफ-सुथरा उम्मीदवार बताकर केजरीवाल ने नाभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा है उन पर और गंभीर इल्जाम लगाया है। गायिका शमा भट्ट ने प्रत्याशी देव मान पर कमरे में बंद कर यौन शोषण करने की शिकायत पुलिस से की है। खास बात है इस नेता पर केजरीवाल काफी भरोसा करते हैं। इसी भरोसे के दम पर केजरीवाल ने देव मान के कंधे पर पंजाब में पार्टी के एससी विंग की कमान सौंप रखी है। अब देव मान के यौन शोषण में फंसने पर केजरीवाल की चिंताएं बढ़ गई हैं।
कैसे हुए खुलासा
दरअसल एडमिंटन गायिका शमा भट्ट ने हारमनी टीवी को दिए इंटरव्यू में यह सनसनीखेज खुलासा किया तो पूरे पंजाब की सियासत में हलचल मच गई। गायिका ने इंटरव्यू के दौरान देव मान के अय्याशी के कई किस्से सुनाए।
देव मान पर गायिका ने यह लगाया आरोप
शमा भट्ट ने इंटरव्यू में कहा कि देव मान से एक शादी समारोह में उसकी मुलाकात हुई। वहां गाना सुनने के बाद देव मान ने कहा कि तुम्हारी आवाज बहुत सुंदर है। तुम्हारी इस आवाज में हम कुछ पार्टी के गीत व स्लोगन रिकॉर्ड करना चाहते हैं। गायिका के मुताबिक यह बहाना बनाकर देव मान उसे एक रेडियो स्टेशन ले गए गए। स्टेशन बंद होने पर जब मैंने पूछा तो देव मान ने कहा कि उसके पास चाबी है। हमें एक कमरे में बैठाकर बोले इंतजार करो, मैं रिकॉर्डिंग की व्यवस्था करता हूं। इसके बाद वापस आने पर देवमान ने कमरे का दरवाजा बंद कर दिया।
गुहार लगाती रही और देव मान करते रहे छेड़छाड़
गायिका शमा भट्ट ने कहा कि दरवाजा बंद होने पर वह सहम गई। उसने बाहर निकलना चाहा तो देव मान ने पकड़ लिया। वह बार-बार मिन्नत करती रही मगर देव मान छेड़छाड़ करता रहा। बड़ी मुश्किल से देव मान के चंगुल से वह बचकर बाहर निकली। इसके बाद अपनी कार में चाबी लगाकर तुरंत मौके से भाग निकली।
पुलिस के खिलाफ की शिकायत
गायिका ने कहा कि उसने पुलिस में आम आदमी पार्टी नेता देव मान के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई। शिकायत की कॉपी भी उसके पास मौजूद है। गायिका का पंजाब नेता पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाला यह बयान आते ही पंजाब की राजनीति गरमा गई है। भाजपा-अकाली दल और कांग्रेस ने कहा है कि पंजाब में आम आदमी पार्टी जनता के बीच चरित्रहीन उम्मीदवारों को उतार रही है। चुनाव से पहले जब यह हाल है तो बाद में क्या होगा। उधर आम आदमी पार्टी नेताओं का कहना है कि जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। वैसे भी पार्टी की छवि को खराब करने के लिए विरोधी पार्टियां हर साजिश रच रहीं हैं।