
नई दिल्ली : 'आप' से नाता तोड़ने पर पहली बार बोलते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि अरविन्द केजरीवाल ने उनके बारे में आधा सच बोला है और आज वो पूरा सच देश को बताएंगे.
पंजाब में नया मोर्चा बनाने वाले सिद्धू ने खुलासा किया कि केजरीवाल की वजह से उन्होंने राज्य सभा की सीट नही छोड़ी बल्कि अकाली-बीजेपी के गठजोड़ से अलग होने के लिए इस्तीफ़ा दिया था. "केजरीवाल असुरक्षा की भवना से ग्रसित दिखतें हैं. शायद इसलिए उन्होंने मुझ जैसे 4 बार के एमपी से कहा कि आप इलेक्शन मत लड़ो, आप हमारे लिए प्रचार करो," सिद्दू बोले. उन्होंने कहा केजरीवाल खुद को देश का सबसे ईमानदार नेता प्रोजेक्ट करते हैं. उन्हें लगता है कि वही सिस्टम को बदल सकते हैं. सच ये है कि वो सिर्फ यस मैन टाइप लोगों से घिरे हैं. उन्हें अपने से बहुत ज्यादा बड़ी अपनी शख्सियत बनाने की कोशिश की है जिसमे वो कामयाब नही हो पाए हैं. मुझे एक गाना याद आ रहा है, नाम बड़े और दर्शन छोटे...ऐसे हैं केजरीवाल, सिद्दी ने मीडिया से कहा.
15 दिन के भीतर पंजाब के लोगों से हवा का रुख पूछकर फैसले के एलान करने वाले सिद्धू ने कहा अभी उन्होंने आवाज़-ऐ-पंजाब का एक फोरम बनाया है जिसमे हॉकी ओलिंपियन परगट सिंह और पंजाब के बेंस ब्रदर्स जैसे नेता प्रमुख है.लेकिन सिद्धू ने ये नही बताया कि आवाज़-ऐ-पंजाब चुनाव लड़ेगी या नही. उनका कहना है कि फिलहाल ये अभी एक मंच है. उन्हें आगे क्या करना है ये जनता से बातचीत करके वो १५ दिन बाद तय करेंगे.