नई दिल्लीः पंजाब में आम आदमी पार्टी के अंदर पनप रही विद्रोह की चिंगारी अब शोला बन चुकी है। पार्टी संयोजक पद से निकाले जाने के बाद अब तक बयानबाजी तक सीमित रहे सुच्चा सिंह ने अब समर्थकों से सड़क पर उतरने को कह दिया है। नतीजा शुक्रवार को पंजाब में जगह-जगह सुच्चा समर्थकों ने पार्टी मुखिया केजरीवाल के खिलाफ सड़क पर प्रदर्शन किया। उन्हें तानाशाह बताते हुए बाहर से गलत नेताओं को पंजाब भेजकर संगठन और पार्टी को बदनाम करने की तोहमत जड़ी। पहले पटियाला के मिनी सचिवालय पर केजरीवाल का पोस्टर जलाया गया तो दूसरी तरफ मालेरकोटला रोड स्थित पार्टी दफ्तर पर ताला जड़ दिया गया।
केजरीवाल सुच्चा सिंह से माफी मांगे, बाहरी नेताओं को हटाएं
मालेरकोटला रोड दफ्तर पर ताला जड़ने वाले सु्च्चा सिंह समर्थकों ने छोटपुर को तत्काल बहाल करने की मांग की। कहा कि केजरीवाल बदसलूकी के लिए माफी मांगे। उन पार्टी नेताओं के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए, जिन्होंने वरिष्ठ नेता सुच्चा सिंह के खिलाफ साजिश रची। समर्थकों ने कहा कि पिछले तीन साल से सुच्चा सिंह ने जी-जान लगाकर पार्टी को पूरे पंजाब में खड़ा किया और जब चुनाव की बारी आई तो उन्हें ही साइडलाइन करने की साजिश हो गई।
संजय सिंह, दुर्गेश आदि बाहरी नेताओं को हटाएं
एक्स सर्विसमैन विंग फतेहगढ़ साहिब जोन इंचार्ज निर्मल सिंह रोहणो ने कहा कि पंजाब में गलत नीतियों से पार्टी की हालत खराब हो गई है। केजरीवाल की ओर से पंजाब में भेजे गए संजय सिंह और दुर्गेश पाठक स्थानीय नेताओं का सम्मान नहीं कर रहे। गलत कार्यों में लिप्त हैं। इस नाते जितनी जल्दी हो, इन नेताओं को वापस बुलाया जाए। नहीं तो पार्टी को भारी नुकसान झेलना पड़ेगा।
इस दौरान सुच्चा सिंह समर्थकों ने पहली सूची की समीक्षा करने की मांग की। कहा कि उसमें जिन भ्रष्ट लोगों के नाम शामिल हैं, उनके चाल और चरित्र की जांच कर साफ छवि वाले प्रत्याशियों को टिकट दिया जाए।
सुच्चा सिंह को फर्जी स्टिंग में फंसाया गया
मिनी सचिवालय पर पहले अमरिंद्र सिंह तुड़ और नरिंद्रपाल सिंह कालेका ने केजरीवाल का पुतला फूंका। इसके बाद उन्होंने धरना देकर कहा कि छोटेपुर साफ चरित्र वाले व्यक्ति हैं। वह पैसों का लेन-देन नहीं कर सकते। जिला कोआर्डिनेटर डॉ. बलवीर सिंह ने कहा कि पार्टी सुप्रीमो से इस मामले को सुलझाने की हम अपील करते हैं।