नई दिल्लीः जनप्रतिनिधि बनने पर जिन नेताओं से और जिम्मेदारी व सलीके से बात करने की उम्मीद की जाती है, वे गुरुर में इतना डूबे हैं कि पत्रकारों को भी नहीं बख्श रहे। मामला तब और गंभीर हो जाता है जब यह सांसद खुद को सबसे ज्यादा नैतिकतावादी होने का दावा करने वाली आम आदमी पार्टी से जुड़े हों। अब लीजिए आप के पंजाब के संगरूर से चर्चित सांसद भगवंत मान लीजिए। पत्रकारों से सिर्फ इतना पूछा कि रोड शो में आने में लेट कैसे हो गई कि सांसद महोदय भड़क गए और समर्थकों से पत्रकारों को पीटकर भगाने को कह दिया। पत्रकारों से समर्थकों ने हाथापाई की तो उन्होंने रोड शो का बहिष्कार कर दिया।
बस्सी पठाना में था प्रोग्राम
दरअसल पंजाब के बस्सी पठाना में आम आदमी पार्टी की ओर से चुनावी तैयारियों के सिलसिले में रोड शो रहा। इस रैली के आयोजनकर्ता होने के बावजूद सांसद भगवंत मान काफी देरी से पहुंचे तो पत्रकारों ने देरी का कारण पूछा। इस पर सांसद भगवंत मान ने आपा खो दिया और पत्रकारों को भला-बुरा कहने के साथ हाथ से झिड़कना शुरू कर दिया। इस बदसलूकी से नाराज पत्रकारों ने जब कार्यक्रम का बॉयकाट करने की घोषणा की तो कौन कहे माफी मांगने के भगवंत मान ने समर्थकों को ललकारते हुए कहा कि-मार कर पत्रकारों को जल्दी भगाओ यहां से। जब तक समर्थक कुछ करते अपमानित हुए पत्रकार रोड शो कवरेज छोड़कर बाहर आ गए।