चंडीगढ़ : चुनावों की तारीखों के एलान के साथ ही राजीनिक पार्टियों के वादे का सिलसिला शुरू हो जाता है. आम आदमी पार्टी ने आज लोकलुभावन वादों की झरी लगाते हुए पंजाब की जनता से 10 अहम वादे किए हैं.
एक महीने में नशे की सप्लाई बंद करेंगे. 40 लाख बच्चे नशा करते हैं, 6 महीने के अंदर नशे का इलाज करके नशे से बाहर निकालेंगे.
25 लाख रोजगार, 80 फीसदी नौकरी स्थानीय लोगों को दी जाएगी.
झूठे केस वापस लिए जाएंगे.
बुजुर्ग, विधवा, विकलांगों को ढाई हजार पेंशन देंगे
डेढ़ से दो साल में किसानों का कर्जा माफ करेंगे, तीन साल के अंदर स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करेंगे
हर गांव में स्वास्थ्य क्लिनिक, सरकारी स्कूल खोलेंगे, बिना सरकारी इजाजत के कोई प्राइवेट स्कूल फीस नहीं बढ़ा सकता.
पंजाब में बुरी नीयत की सरकार है, हमारी नीयत अच्छी है. भ्रष्टाचार खत्म करके पैसा बचाएंगे और विकास करेंगे.
चुन-चुन कर ईमानदार आदमी को टिकट दिया है, लेकिन अगर कोई गलत काम करे तो शिकायत करना उसको दुगनी सजा दिलवाएंगे.
भ्रष्टाचार दूर करेंगे, रेड राज खत्म करेंगे
गुरु ग्रन्थ साहिब की बेअदबी करने वाले पकड़े नहीं गए, शक होता है कि कहीं अकाली दल का ही तो हाथ नहीं था, सरकार बनी तो सख्त सजा दिलवाएंगे