लुधियाना : हर तरफ सैकड़ो वाहन फंसे हुए थे चारों तरफ से तेज आवाजें आ रही थी . इसके कारण कुछ भी ठीक से सुनाई नहीं दे रहा था, सुनाई दे रहा था तो बस हुटर और अंरवीद केजरीवाल जिंदाबाद के नारे की गूंज. दरअसल अरविंद केजरीवाल की राजनीति क रैली की वजह से ढाई किलोमीटर की दूरी तय करने में एंबुलेंस को 25 मिनट का वक्त लगा. और अवतार कौर ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
लोगो के आगे परिजन गिड़गिड़ाते रहे
अवतार कौर को सांस लेने में दिक्कत होने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. रविवार को डॉक्टरों ने उन्हें दूसरे हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया. दूसरा अस्पताल सिर्फ ढाई किलोमीटर की दूरी पर था. अवतार कौर के परिवार वालों का आरोप है कि केजरीवाल कि रैली के चलते 60 साल की अवतार कौर कि जान चली गई. जाम में फंसी एंबुलेंस को रास्ता देने की परिजनों ने लाख गुहार लगाई मगर रैली में मौजूद लोगों का कलेजा नहीं पसीजा.
आजकल पंजाब में घूम घूमकर लोगों के वोट मांग रहे हैं दिल्ली के मुख्यमंत्री
इस मामले में सबसे बड़ा विरोधाभास ये है कि नेता जब जनता से वोट मांगते हैं, तो वो आम आदमी के सबसे बड़े हितैषी होने का दावा करते हैं. लेकिन वोट मांगने की प्रक्रिया में वो आम लोगों की ही मौत की वजह बन जाते हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल भी आजकल पंजाब में घूम घूमकर लोगों के वोट मांग रहे हैं और उन्हें तमाम समस्याओं से निजात दिलाने का दावा भी कर रहे हैं.