दिल्ली : वोट के लिए कुछ भी करेगा शायद इसलिए उत्तर प्रदेश में होने वाले चुनाव में बीजेपी इस बार कोई मौका हाथ से जाने नहीं देना चाहती. यूपी के वोटरों को लुभाने के लिए बीजेपी कमल मेले लगाने की तैयारी में है. पार्टी नेताओं का कहना है कि उत्तर प्रदेश के 20 ज़िलों में कमल मेले लगाए जाएंगे.
यह मेले 16 दिसंबर से 16 जनवरी तक लगाए जाएंगे. यह मेले एक प्रकार से प्रदर्शनी के तौर पर लगाए जाएंगे. ज्यादा से ज्यादा लोगों को प्रदर्शनी स्थल तक लाने के लिए पार्टी ने लेज़र शो का इंतज़ाम किया है.
बच्चों में उत्साह पैदा करने के लिए यहां पर ग़ुब्बारे फोड़ने, रिंग फेंकने जैसे खेल मुफ़्त उपलब्ध होंगे. विजेताओं को मोदी टी-शर्ट, मोदी कैप जैसे इनाम दिए जाएंगे. पूरे मेले का रूप देने के इरादे से पार्टी यहां पर चाट-पकौड़ी वगैरह के स्टॉल भी लगाएगी. लेकिन यह खान-पान की सुविधा के लिए पैसे देने होंगे.
इन मेलों में मोदी सरकार की उपलब्धियां बताने वाले स्टॉल लगाए जाएंगे ताकि पार्टी केंद्र सरकार के कामों को लोगों तक पहुंचा सके साथ ही बीजेपी के इतिहास के बारे मे भी लोगो को बताया जाएगा.
पार्टी नेताओं का कहना है कि हरदोई, लखीमपुर खीरी, मिर्ज़ापुर, कौशाम्बी, हाथरस, पीलीभीत, बिजनौर, रामपुर आदि ज़िलों में यह मेले लगाए जाएंगे. बांदा में पिछले महीने ऐसा ही कमल मेला प्रयोग के तौर पर लगाया गया था. इसके अलावा हर विधानसभा क्षेत्र में मोटर साइकिलों से बीजेपी चुनाव प्रचार भी करेगी.
बीजेपी चाहती है कि यूपी में विधानसभा चुनाव जनवरी-फरवरी में ही कराएं जाएं, ताकि नोटबंदी से काले धन के खिलाफ बने माहौल का उसे ज्यादा से ज्यादा फायदा मिल सके. ऐसे में पार्टी की कोशिश इन मेले के जरिये पार्टी का जोरशोर से प्रचार करना होगा.